
हरिद्वार, 10 दिसंबर 2025
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के अवैध गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध के सख्त निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस और ड्रग विभाग ने बुधवार को संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद में चलाए गए विशेष अभियान में एक दर्जन से अधिक अवैध व अनियमित मेडिकल स्टोरों को मौके पर ही सील कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में सिडकुल पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने सुबह से ही क्षेत्र में छापेमारी शुरू की। जांच में पाया गया कि अधिकांश मेडिकल स्टोर बिना वैध लाइसेंस, बिना योग्य फार्मासिस्ट और अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाएं रखकर चलाए जा रहे थे। कुछ दुकानों पर तो क्लीनिक भी अवैध रूप से संचालित हो रहे थे।
कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकानदार ताला लगाकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस-ड्रग विभाग की टीम ने उनके प्रतिष्ठान भी सील कर दिए। कुल 12 से अधिक मेडिकल स्टोर सील किए गए। उत्तम मेडिकल स्टोर सहित अन्य दुकानों का स्टॉक जब्त कर ड्रग विभाग द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस और ड्रग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अवैध मेडिकल स्टोर और झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त मेडिकल स्टोर से ही दवा खरीदें।



