
हरिद्वार, 02 दिसंबर 2025
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने आम जनता को परेशान करने वाले कानफोड़ू साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार शिकायतें मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिलों को मौके पर ही सीज कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मंगलवार को गंगनहर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो युवक तेज आवाज वाले संशोधित साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिलों से पटाखे जैसी आवाज पैदा कर रहे थे, जिससे आसपास के लोग काफी परेशान थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को तत्काल प्रभाव से सीज करते हुए चालान काटा।
पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में रात के समय ऐसी मोटरसाइकिलों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की शिकायतें बढ़ी थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवरों के बाद पुलिस अब ऐसे वाहनों पर लगातार नजर रखे हुए है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति संशोधित साइलेंसर लगाना एवं ध्वनि प्रदूषण करना गंभीर अपराध है, आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।



