
हरिद्वार/राजीव कुमार
एचईसी कॉलेज में रविवार को आयोजित फ्रैशर पार्टी ‘प्रारम्भ-2025‘ में मिस फ्रैशर रिति एवं मिस्टर फ्रेशर दीपक भट्ट को चुना गया।
जबकि मिस पर्सनैलिटी अर्चिता, मिस टेलेन्टड सानिया, मिस्टर टैलेन्टेड दिव्यांश, मिस एलिगेन्ट अनुष्का, मिस्टर एलिगेन्ट लवजोत, मिस पॉपुलर अपेक्षा, मिस्टर पॉपुलर अभिनव, मिस कॉन्फिडेंट एकता, मिस्टर कॉन्फिडेंट प्रियांशुल को चुना गया। फ्रेशर पार्टी में संस्थान के नव प्रवेशी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ.तृप्ति अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी ने अपने नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकांमनांए दी। कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को आत्मविश्वास से जोडने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजे इस कार्यक्रम में छात्रों ने डांस, सिंगिंग, स्टैंड अप, फैशन शो आदि में प्रतिभाग किया। अमन चौहान ने रैप सांग प्रस्तुत किया। दीपक, वंश, रितु,, रिति ने बॉलीवुड के गानों पर ग्रुप डांस कर समां बांध दिया। वाहिनी ने पंजाबी मिक्स डांस, अपेक्षा ने पुराने फिल्मी गानों पर डांस, नक्षिता और पायल ने पंजाबी पारम्परिक डांस, श्रुति ने सोलो गाना प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। इस अवसर पर डा. तनु चन्द्रा, शिवानी चितकारा, डा. पूजा मिश्रा, उमराव सिंह, ललित जोशी, नुपुर गर्ग, स्वाति मंगलम, वन्दना, अशोक कुमार,, अकांक्षा, मीनाक्षी सिंघल, सुनीति त्यागी, पूजा, गौरव, कुमारप्रीत, रूपा बिश्नाई, नेहा, राजा मनीष,आदि मौजूद रहे।



