
हरिद्वार/ नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के वार्ड नंबर 13 स्थित पुलिस लाइन में सड़क चौड़ीकरण, पथ प्रकाश व्यवस्था की सुन्दर व आकर्षक लाईटों एवं सौंदर्यकरण कार्यों का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा स्वामी यतीश्वरानंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श प्रमेंद्र सिंह डोबाल, जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों से पुलिस लाइन क्षेत्र की सड़कें अधिक सुदृढ़ व सुरक्षित बनेंगी। आकर्षक लाइटिंग एवं सौंदर्यकरण से पूरा क्षेत्र रात्रि में भी मनमोहक रूप में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जनसेवा ही हमारा संकल्प विकास ही हमारा लक्ष्य की भावना के अनुरूप शिवालिक नगर के प्रत्येक वार्ड में संतुलित और टिकाऊ विकास कार्य कराना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत व आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को उत्कृष्ट विकास के पथ पर ले जाने के संकल्प को नगर पालिका स्थानीय स्तर पर साकार कर रही है। जनता के सहयोग से शिवालिक नगर निरंतर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि शिवालिक नगर में नगर पालिका द्वारा किए जा रहे विकास कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केनया भारत नया विकास के संकल्प को जमीनी स्तर पर साकार कर रहे हैं। राजीव शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका टीम द्वारा किए जा रहे सौंदर्यकरण, सड़क सुधार और जनसुविधा के कार्य प्रशंसनीय हैं, जो शिवालिक नगर को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा जिस तीव्रता और पारदर्शिता से विकास कार्य किए जा रहे हैं, वह संगठन के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करते हैं। अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व मे नगर पालिका टीम हर क्षेत्र में प्रगति की नई मिसाल बन रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि पुलिस लाइन क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण व प्रकाश व्यवस्था से यातायात सुविधा और सुरक्षा दोनों में उल्लेखनीय सुधार होगा। नगर पालिका द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत उपयोगी एवं अनुकरणीय है, जिससे शहर की छवि और नागरिक सुविधा दोनों सुदृढ़ होगी।
इस अवसर पर एस.पी देहात शेखर सुयाल, एस.पी सिटी अभय प्रताप, एस.पी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एस.पी जितेंद्र चौधरी, एस.पी निशा यादव, क्षेत्राधिकारी शिशुपाल नेगी, विवेक कुमार, संजय चौहान, क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह, स्थानीय सभासद दीपक नौटियाल, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु, पुलिस के जवान व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



