
हरिद्वार,श्रीजी सेवा ट्रस्ट की ओर से एक निर्धन कन्या का विवाह कराया। विवाह में भोजन, टैंट, मंडप के साथ घरेलू जरूरत का समस्त सामान दहेज स्वरूप उपलब्ध कराया गया। ट्रस्ट सदस्यों ने वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया।
ट्रस्ट की संस्थापक दिव्या चौधरी ने बताया कि संस्था लंबे समय से जनसेवा कार्य कर रही है। ट्रस्ट की ओर से संचालित निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से निगम क्षेत्र के तीन वार्डों में अब तक करीब 300 मरीजों को अस्पताल लाने-ले जाने की सुविधा दी गई है। आगे भी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा जारी रहेगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकी नंदन शर्मा के अनुसार ट्रस्ट प्रतिभाशाली आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की शिक्षा का भार संभाल रहा है। करीब 50 बच्चों को कॉपी, किताबें, फीस और अन्य शैक्षिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को आगे भी ऐसे ही पढ़ाई लिखाई का खर्च वाहन ट्रस्ट की ओर से ही वहन किया जाएगा। महामंत्री लखन लाल चौहान ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों की जांच और दवा वितरण किया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया था। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि लक्ष्य है कि अगले एक वर्ष में दस गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाए। इसके लिए जनता से सहयोग और ट्रस्ट से जुड़ने की अपील की गई।
विवाह कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सोनिया, मोहन, गीता अदलखा, कनिका गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, सुमित चौधरी, अभिषेक गुप्ता, विनीत चौधरी, काकू मोहन, आशु गौतम, हरिमोहन, गणेश मिश्रा, प्रशांत शर्मा, निमेष वर्मा, अमित अग्रवाल, राहुल दीक्षित, अभिषेक चौहान, अनिरुद्ध चौहान, अंकित जोशी, मयंक भट्ट, सुनीता मिश्रा, अंजू दत्त बप्पी और सीता देवी समेत अनेक सदस्यों ने सहयोग किया।



