
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत हरिद्वार पुलिस की नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में कोतवाली नगर पुलिस ने बुधवार को दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलोग्राम अवैध गांजा और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की। बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हरकी पैड़ी संजीत कंडारी मय टीम इलाके में गश्त और चेकिंग कर रहे थे। 23 अक्टूबर 2025 को टीम भीमगोदा बैरियर से ऊचा पुल, पंतद्वीप पार्किंग होते हुए चमगादड़ टापू की ओर जा रही थी। अंडरपास के नीचे पीले नंबर प्लेट वाली एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी दिखी, जिसके पास दो युवक खड़े थे।
पुलिस टीम को देखते ही दोनों युवक लालजीवाला ग्राउंड की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर अथक प्रयास से उन्हें कुछ दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी में एक आरोपी विरेंद्र कुमार उर्फ सोनू के पास से 10 किलोग्राम और दूसरे आरोपी अर्जुन बुक्सा के पास से 5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। कार भी जब्त कर ली गई।
गिरफ्तार आरोपी:
विरेंद्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र सुरेश कुमार, निवासी माजरा बस्ती चंडीघाट, श्यामपुर, थाना श्यामपुर, हरिद्वार।
अर्जुन बुक्सा पुत्र अमर सिंह, निवासी जगमुक्तेश्वर आश्रम के सामने, जगजीतपुर, थाना कनखल, हरिद्वार।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:
श्री रितेश शाह (प्रभारी निरीक्षक)
उ0नि0 संजीत कंडारी
उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल
कां0 रमेश चौहान
कां0 हेमंत पुरोहित
पुलिस ने आरोपियों को कोतवाली नगर लाकर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया। एसएसपी हरिद्वार ने टीम की सराहना की और अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए।



