
हरिद्वार। हरिद्वार ट्रैवल्स एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कनखल स्थित निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में मेयर किरन जैसल और दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय शुक्ला, सचिव गिरीश भाटिया, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष निर्मल सिंह, उप कोषाध्यक्ष चेतन सुधार समेत पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने मेयर किरन जैसल और दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि के समक्ष अपनी कई मांगे रखी और उम्मीद जताई कि वो सरकार के स्तर से ट्रैवल्स एजेंट्स और टूर ऑपरेटर्स की सभी समस्याओं का समाधान कराएंगे।
इस दौरान अध्यक्ष विजय शुक्ला ने नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की सीमित संख्या की बाध्यता को समाप्त किया जाए। यदि ऐसा ऐसा होता है कि बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ ही ट्रैवल कारोबारियों को भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्होंने तय किया कि अपनी मांगों को लेकर वो सड़कों पर लड़ाई नहीं लड़ेंगे बल्कि भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी मांगे रखेंगे। ताकि वो सरकार स्तर से हर समस्या का समाधान कराएं।
सचिव गिरीश भाटिया ने कहा कि उत्तराखंड टैक्सी मैक्सि महासंघ एवं टूर ऑपरेटर्स ट्रैवल एजेंट्स का भी नई कार्यकारिणी को पूर्ण समर्थन है। यदि रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को जनवरी तक पूरा भी किया गया तो स्थानीय स्तर पर ही जनप्रतिधियों का घेराव किया जाएगा। मेयर किरन जैसल, दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि और पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संरक्षक मंडल के हरमोहन सिंह, राकेश गोयल, महेश गौड़, गोपाल प्रधान, अर्जुन सैनी, अरविंद तनेजा, सोम प्रधान, अवतार सिंह, अनूप सिंघल, धर्मेंद्र मिश्रा, अभिषेक अहलूवालिया और राजेश के साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, संजीव नैय्यर, प्रदीप कालरा, सुमित बजाज, गुरचमन सिंह, पुष्प्रीत सिंह, चंद्रकांत शर्मा, इकबाल सिंह, सचिन भाटिया, राजू गौरा, ललित, सुमित गोयल और शम्मी खुराना आदि उपस्थित रहे।



