
गंगा की अविरलता के लिए सामूहिक भागीदारी आवश्यक: मनोज गर्ग
हरिद्वार।
दिनांक: 17 अक्टूबर 2025
आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड क्रॉस के स्वयंसेवियों सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों द्वारा मां गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता हेतु कॉलेज से गोविंदपुरी घाट तक एक जन जागरूकता रैली निकाली गई । इस अवसर पर मां गंगा की स्वच्छता हेतु गोविंद घाट तथा परशुराम घाट पर श्रमदान किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने रैली तथा स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि मां गंगा भारतवर्ष की संस्कृति तथा सभ्यता की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नदी गंगा का पारिस्थितिकीय संतुलन के साथ साथ देश में सामाजिक तथा आर्थिक योगदान भी रहा हैं। हरिद्वार के प्रथम मेयर श्री मनोज गर्ग ने बताया कि आज मां गंगा की स्वच्छता तथा अविरलता को बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता हैं। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए इस श्रमदान के लिए कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्र छात्राओं, शिक्षकों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई । अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया की जल के बिना जीवन संभव नहीं है अतः हमें आने वाली पीढियों के लिए मां गंगा का संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉ पदमावती तनेजा, रेड क्रॉस से डॉ पल्लवी तथा यादवेंद्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर प्रो जे सी आर्य, डॉ नलिनी जैन, प्रो विनय थपलियाल, डॉ शिव कुमार चौहान, डॉ मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डॉ मोना शर्मा, डॉ लता शर्मा, डॉ विनीता चौहान, डॉ रेनू सिंह, डॉ आशा शर्मा, डॉ सरोज शर्मा, डॉ अनुरीशा, गौरव अग्रवाल, पंकज भट्ट, दीपिका आनंद, अंजली शर्मा, प्रिंस श्रोत्रिय, रचना गोस्वामी, , ज्योति सक्सेना, अलीशा, ज्योतिका, मानसी शर्मा, हिना त्यागी, तनु, रंजना बोरा, शिवानी, प्राची, पायल, नेहा, राधिका वर्मा, दिशा गोस्वामी, वंशिका तथा सोनाली आदि उपस्थित रहे