उत्तराखंडहरिद्वार

haridwar news महाविद्यालय में हरियाली तीज का हुआ आयोजन ,पढ़े पूरी खबर

 

haridwarnews
haridwarnews

प्राध्यापिका वर्ग में डा रेणु सिंह, शिक्षणेतर कर्मचारी वर्ग में श्रीमती हेमवती पोखरियाल एवं छात्रा वर्ग में तमन्ना सैनी ने जीता तीज क्वीन का खिताब

मेंहदी प्रतियोगिता में इशिका ने प्रथम, नेहा कश्यप ने द्वितीय व रेशम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

 

haridwar news   एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में आज महाविद्यालय के आईक्यूएसी एवं छात्र कल्याण विभाग द्वारा तीज क्वीन एवं मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षिका, शिक्षणेत्तर महिला कर्मचारी व छात्रा वर्ग से मेहन्दी विनर एवं तीज क्वीन चुने गये।
इस अवसर पर छात्राओं में और महिला कर्मचारियों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मक प्रतिभा एवं कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार को अवसर देना है। उन्होंने कहा कि यह हरियाली तीज भगवान शिव और पार्वती के पवित्र बन्धन को याद करने का अवसर है और महाविद्यालय में मातृशक्ति की भूमिका सदैव से महत्वपूर्ण रही है।

haridwarnews
haridwarnews

 

haridwar news  संस्कृत विभाग की पूर्व अध्यक्ष डाॅ. सरस्वती पाठक ने हरियाली तीज की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और उन्होंने प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा को ऐसे सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में संस्कृत विभाग की पूर्व अध्यक्ष डाॅ. सरस्वती पाठक, वरिष्ठ पत्रकार संदीप रावत उपस्थित थे और कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। पुरस्कारों का प्रबन्धन हरिद्वार नागरिक मंच के माध्यम से जगदीश लाल पाहवा द्वारा किया गया।

 

haridwar news  तीज क्वीन प्रतियोगिता में खुशी शर्मा, पिंकी वर्मा, ज्योति, अपराजिता, मानसी वर्मा, तमन्ना सैनी, आंकाक्षा, आंचल देशवाल ने प्रतिभाग किया जिसमें तमम्ना सैनी ने प्रथम और अपराजिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षिका वर्ग में डाॅ. रेनू सिंह ने प्रथम व डाॅ. मिनाक्षी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं शिक्षणेत्तर महिला कर्मचारी ने श्रीमती हेमवती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मेहन्दी प्रतियोगिता में अंकिता राय, पिंकी वर्मा, रेशम, खुशी, इशिका शर्मा, खुशी शर्मा, जयति त्रिपाठी, खुशी ठाकुर, मुस्कान ठाकुर, साधना, रिया, महक, सपना, अंजली, इशिका भारद्वाज, नेहा कश्यप, आकांक्षा, सीमा तथा प्रभा ने प्रतिभाग किया जिसमें इशिका ने प्रथम, नेहा कश्यप ने द्वितीय व रेशम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय थपलियाल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. पूूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. रश्मि डोभाल डॉ लता शर्मा, डॉ सरोज शर्मा, अन्तिम त्यागी, दीपिका आनंद, आंचल, आदि शिक्षिका व बड़ी संख्या में छात्राऐं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button