
हरिद्वार। उत्तरी क्षेत्र के भाजपा पार्षद सुमित चौधरी ने हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से भेंट कर अपने वार्ड की प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से भीमगोडा कुंड की स्थिति पर चिंता जताई और इसके शीघ्र समाधान की मांग की।
पार्षद सुमित चौधरी ने बताया कि भीमगोडा कुंड क्षेत्र में लंबे समय से सफाई और रखरखाव को लेकर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। धार्मिक महत्व रखने वाला यह स्थल न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी आस्था का केंद्र है, लेकिन कुंड की बदहाल स्थिति प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है।इसके साथ ही पार्षद ने वार्ड की विभिन्न समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
डीएम मयूर दीक्षित ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की धार्मिक और बुनियादी संरचनाओं का संरक्षण प्रशासन की प्राथमिकता है।
पार्षद चौधरी ने उम्मीद जताई कि प्रशासन शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने वार्ड के विकास और जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय रहेंगे।