
हरिद्वार। गंगाधर महादेव नगर, रामगढ़-खड़खड़ी निवासी अमरजीत पाठक (उम्र 58 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय दुलीचंद पाठक का आकस्मिक निधन हो गया। इस दुःखद अवसर पर सुप्रयास कल्याण समिति के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के सचिव डॉ. शिवम नारायण शर्मा की प्रेरणा से उनकी पत्नी श्रीमती गीता पाठक सहित परिवारजन ने अत्यंत साहसिक निर्णय लेते हुए नेत्रदान का संकल्प लिया।
परिवार की सहमति के पश्चात संस्था महामंत्री डॉ. सत्य नारायण शर्मा, सचिव श्री रमेश रतूड़ी एवं श्री समीर चावला द्वारा AIIMS ऋषिकेश के आई बैंक प्रभारी श्री महिपाल चौहान को सूचना दी गई। तत्पश्चात, उनकी विशेषज्ञ टीम ने मृतक के पार्थिव शरीर से दोनों नेत्रों के कॉर्निया सुरक्षित रूप से प्राप्त किए। इन कॉर्नियाओं का प्रत्यारोपण कर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को दृष्टि प्रदान की जाएगी।
इस पुण्य कार्य के माध्यम से स्व. पाठक जी मरणोपरांत भी जीवन का प्रकाश दो जरूरतमंदों तक पहुँचा कर समाज को नई प्रेरणा दे गए। सुप्रयास परिवार ने पाठक परिवार की इस संवेदनशील पहल पर गहरा आभार व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
इस अवसर पर संस्था ने आमजन से भी नेत्रदान जैसे महादान के प्रति जागरूक होने एवं समाज सेवा में योगदान देने की अपील की।
“मृत्यु के बाद नेत्रदान, अंधेरे जीवन में आशा की किरण बन सकता है।”