
रामानंद इंस्टिट्यूट में चल रहे वार्षिक खेलो में आज वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस के मैच हुए। लड़को के वॉलीबॉल के पहले चरण के बाद लड़को की तीन टीमों ने क्वालीफाई करा जिनके नाम फार्मेसी ऐ फार्मेसी बी एवं इंजीनियरिंग हैं। इन तीनो टीमों के आपस में मैच होने के बाद फार्मेसी ऐ एवं इंजीनियरिंग की टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। फार्मेसी ऐ एवं इंजीनियरिंग की टीमों के फाइनल मुकाबले को इंजीनियरिंग की टीम ने जीत लिया। विजेता टीम के सदस्यों के नाम अभय, कार्तिक, ध्रुव, रोहित, जतिन, जीतेन्द्र एवं अभिषेक हैं।
लड़कियों के वॉलीबॉल का फाइनल का मुकाबला फार्मेसी एवं बी०कॉम के मध्य हुआ। इस मुकाबले को बी०कॉम की टीम ने जीत लिया। विजेता टीम के सदस्यों के नाम हरमीत, गीता, अंशु, अंशिका, भूमिका तथा शिखा हैं।
टेबल टेनिस के लड़को का पहला सेमीफाइनल मैच फार्मेसी के विशाल एवं फार्मेसी के ही प्रियांशु के मध्य हुआ जिसमे विशाल ने जीत हासिल करी। दूसरा सेमीफाइनल मैच बी०कॉम के विनीत एवं बी०कॉम के ही युवराज के मध्य हुआ जिसमे युवराज ने जीत हासिल करी। टेबल टेनिस का फाइनल का मुकाबला फार्मेसी के विशाल एवं बी०कॉम के युवराज के मध्य हुआ जिसे बी०कॉम के युवराज ने जीत लिया।
टेबल टेनिस के लड़कियों के फाइनल का मुकाबला फार्मेसी के शानू एवं स्वीकृति के मध्य हुआ जिमे शानू ने जीत हासिल करी।
सभी विजेता टीमों को एवं उनके सदस्यों को संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पूरी ने बधाई दी एवं कहा की आपकी कड़ी मेहनत, लगन और टीमवर्क ने आपको यह शानदार जीत दिलाई है। संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने कहा की यह जीत आपके कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है और आपको भविष्य में भी जीत के ही प्रयास करने है।
इस अवसर पर डॉ मयंक गुप्ता मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुम लता, सचिन विश्नोई, डॉ रोहित, शिवांगी, अंकित, हिमांशु, वैशाली, हेमंत, मंजीत, संगीता, स्वप्निल, आशु, राबिता, संदीप बर्मन, अमित सैनी, शिखा, प्रियंका, कविता, सचिन, सागर, दीपल, रोहित एवं अन्य सभी अध्यापकगण छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे।