haridwar news 18/07/23 को वादी नासिर सिकन्दरपुर भैंसवाल द्वारा अपनी दुकान जिला पंचायत मार्किट भगवानपुर से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी के चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 505/2023 में अभियोग पंजीकृत करवाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त 1-अंश लोबरा 2-ललित पंवार को चोरी किये गये 02 मोबाईल सैमंसग कम्पनी के साथ पकड़ा गया।
नाम पता अभियुक्त-
1-ललित पंवार पुत्र सूरज पंवार निवासी ई ब्लाक म0नं0 80 पेरामाउन्ट कालोनी दिल्ली रोड,थाना कोतवाली सदर बाजार , जिला सहारनपुर ।
2.अंश लोबरा पुत्र रामचन्द्र निवासी म0न0 541, न्यू आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली सदर बाजार जिला सहारनपुर उ0प्र0।
बरामदगी
02 मोबाईल सेमसंग कम्पनी
पुलिस टीम
1-उ0नि0 विपिन कुमार
2-का0 354 उबैद उल्ला
3-कानि0 948 दीपक