
हरिद्वार, 4 अक्टूबर 2025
महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज, सतीकुंड, कनखल में आज छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। कॉलेज प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 सितंबर को पूरी की गई थी, जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 13 छात्राओं ने नामांकन किया। आज हुए मतदान में कुल 260 मतदाताओं में से 125 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे:
अध्यक्ष – आस्था सिंह (एमएससी द्वितीय वर्ष)
उपाध्यक्ष – उर्वशी चौधरी (एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन प्रथम वर्ष)
सचिव – नेहा (एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन प्रथम वर्ष)
उप सचिव – अतिका (एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन प्रथम वर्ष)
कोषाध्यक्ष – प्रिया सिंह (बीकॉम चतुर्थ वर्ष)
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि – ज्योति देवी (एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन द्वितीय वर्ष)
इस चुनाव में गृह विज्ञान, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान एवं संगीत विभाग की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मतगणना के पश्चात कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. अल्पना शर्मा ने परिणामों की घोषणा की।
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी हेतु डॉ. रिंकू बतरनी एवं डॉ. अनुराधा पांडे को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। वहीं डॉ. मांसी हंस, मोनिका शर्मा, गरिमा जैन समेत अन्य शिक्षकों ने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। मतगणना अधिकारी के रूप में डॉ. अल्पना शर्मा, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, डॉ. शैलजा एवं डॉ. सपना रानी ने कार्य किया। अनुशासन व्यवस्था का दायित्व डॉ. श्वेता चरण एवं रिद्धि के पास रहा।
बाह्य पर्यवेक्षक के रूप में महिला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रेखा पुरोहित एवं डॉ. राखी सिंह उपस्थित रहीं। रिपोर्टिंग एवं फोटोग्राफी का कार्य डॉ. रूपाली गुप्ता एवं रामगोपाल द्वारा संपन्न किया गया।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज परिसर में छात्राओं के बीच उत्साह एवं हर्ष का वातावरण देखने को मिला।