
हरिद्वार:
धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण हरिद्वार अब तेजी से औद्योगिक एवं कॉर्पोरेट गतिविधियों का केंद्र भी बनता जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सिडकुल क्षेत्र में होटल गार्डन व्यू का भव्य लोकार्पण पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने किया। इस अवसर पर संत-महापुरुषों की गरिमामयी उपस्थिति के साथ-साथ राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक जगत की अनेक हस्तियां मौजूद रहीं।
हरिद्वार की बदलती पहचान पर आचार्य बालकृष्ण
कार्यक्रम में बोलते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हरिद्वार सदियों से धार्मिक और आध्यात्मिक आस्था का केंद्र रहा है। यहां गंगा की पावन धारा के साथ देशभर से लाखों श्रद्धालु और तीर्थयात्री आते हैं। लेकिन बदलते समय के साथ हरिद्वार का स्वरूप भी व्यापक हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिडकुल क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार से यह नगरी अब सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी अपनी मजबूत पहचान बना रही है।
उन्होंने होटल संचालक प्रदीप शर्मा,संजीव गुप्ता,और विकास गोयल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह होटल न केवल व्यापारिक गतिविधियों को गति देगा, बल्कि प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का भी माध्यम बनेगा।
संतों ने की सराहना
स्वामी रविदेव शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि हरिद्वार को पहले केवल धार्मिक केंद्र के रूप में देखा जाता था। लेकिन भेल जैसे नवरत्न संस्थान और उसके बाद सिडकुल की स्थापना ने हरिद्वार को आर्थिक गतिविधियों के मानचित्र पर भी स्थापित कर दिया है। अब होटल गार्डन व्यू जैसे आधुनिक प्रतिष्ठान इस पहचान को और मजबूती देंगे।
उन्होंने कहा कि संजीव गुप्ता, प्रदीप शर्मा और विकास गोयल ने इस होटल के निर्माण से हरिद्वार को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा है, यह प्रयास सराहनीय है।
वहीं, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि ने भी संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल हरिद्वार की छवि को और निखारने का काम करेगी।
संचालकों ने जताया आभार
होटल संचालक संजीव गुप्ता, प्रदीप शर्मा एवं विकास गोयल ने सभी अतिथियों और संत महापुरुषों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हरिद्वार को ऐसी सुविधाएं देना है, जिससे यहां आने वाले उद्योगपति, पर्यटक और तीर्थयात्री सभी को एक ही स्थान पर आरामदायक और आधुनिक सेवाएं मिल सकें।
उन्होंने कहा कि होटल गार्डन व्यू न केवल व्यापारिक गतिविधियों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि यह हरिद्वार के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को भी नई ऊर्जा देगा।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, समाजसेवी, उद्योगपति और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार के आधुनिक होटल हरिद्वार के भविष्य को नई दिशा देंगे।
हरिद्वार का भविष्य: तीर्थ से उद्योग तक
विशेषज्ञों का मानना है कि हरिद्वार आने वाले समय में धार्मिक नगरी के साथ-साथ एक बड़े औद्योगिक और व्यावसायिक केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। तीर्थाटन, पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों के संगम से यह नगरी रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण का बड़ा माध्यम बनेगी। होटल गार्डन व्यू जैसी पहलें इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।