एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके बत्रा को जन्मदिन पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने दिया आशीर्वाद
छात्र छात्राओं शिक्षकों,शिक्षणेतर कर्मचारियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ बत्रा को पुष्प गुच्छ भेट कर जन्मदिन की बधाई दी
Haridwar news अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शिक्षाविद एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्राचार्य एवं हरिद्वार नागरिक मंच अध्यक्ष, अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार बत्रा को जन्मदिन पर बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। लंबी आयु की कामना की है।
बुधवार को डॉ सुनील कुमार बत्रा पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी अखाड़ा में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से आशीर्वाद लेने पहुंचे। श्रीमान रविंद्रपुरी महाराज ने मां मनसा देवी की चुनरी और चित्र भेंट कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्रबंधन अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि डॉ. सुनील कुमार बत्रा शिक्षाविद के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका में रहते हैं। कहा कि डॉ बत्रा बेहद मेहनती और ईमानदार शख्सियत है उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई अनुकरणीय कार्य किए हैं। एसएमजेएन कॉलेज में वह मैंने आयाम स्थापित करने का कार्य करते हैं उनके नेतृत्व में कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं लगातार पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी अपना हुनर दिखाते हैं। कॉलेज के कई छात्र-छात्राएं आज नाम रोशन कर रहे हैं। उसमें कहीं ना कहीं कॉलेज और यहां के शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है।