उत्तराखंडशिक्षाहरिद्वार

Haridwar news रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया

दवाओं का सही ज्ञान और उनका सही उपयोग केवल एक प्रशिक्षित फार्मासिस्ट ही बता सकता है:श्रीमहंत रविंद्र पुरी 

Oplus_16908288

भारत के पास आयुर्वेद से लेकर आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों तक की एक समृद्ध विरासत है: पदम सिंह 

 फार्मासिस्ट केवल दवाएं देने वाला नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मी है:वैभव शर्मा 

फार्मेसी छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के खिलाफ किया जागरूक किया

फार्मेसी छात्रों ने स्वास्थ्य जागरूक के लिए लगाई प्रदर्शनी

oplus_6291456

हरिद्वार, 25 सितंबर 2025

हरिद्वार स्थित रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत डॉ रविंद्र पुरी और मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा फार्मेसी से संबंधित विभिन्न नवाचारों और वैज्ञानिक प्रयोगों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें दवाओं के निर्माण, वितरण, औषधीय पौधों के उपयोग और फार्मासिस्ट की भूमिका को रेखांकित किया गया। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों के कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

oplus_6291456

चेयरमैन श्रीमहंत डॉ रविंद्र पुरी ने कहा कि फार्मासिस्ट समाज का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने कहा कि दवाओं का सही ज्ञान और उनका सही उपयोग केवल एक प्रशिक्षित फार्मासिस्ट ही बता सकता है। आज के युग में जब स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में फार्मासिस्ट की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। छात्र सिर्फ नौकरी के लिए नहीं, बल्कि मानव सेवा की भावना के साथ इस क्षेत्र में आएं।

 

मुख्य अतिथि आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि भारत के पास आयुर्वेद से लेकर आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों तक की एक समृद्ध विरासत है। फार्मासिस्ट इन दोनों के बीच सेतु का कार्य कर सकते हैं। आज की युवा पीढ़ी अगर इस दिशा में अनुसंधान करें तो भारत वैश्विक फार्मा उद्योग में अग्रणी बन सकता है।

संस्थान के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “विश्व फार्मासिस्ट दिवस हमें यह याद दिलाता है कि फार्मासिस्ट केवल दवाएं देने वाला नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मी है। हमारा प्रयास है कि हम ऐसे फार्मासिस्ट तैयार करें जो ज्ञान, नैतिकता और सेवा भावना से ओतप्रोत हों।”

 

.पोस्टर प्रेसेंटेशन में कीर्ति,तान्या,पायल,आफताब, अरुण ,विष्णु,निहारिका,शानू,स्विकीर्ति ,शालिनी,फ़राज़,तौहीद,वर्णिका,कनिका इन सबने भाग लिया ,

विजेता स्विकीर्ति और शालिनी रहे

2. मॉडल कम्पटीशन में कानन,राधिका,तनिष्क,चन्दन,कार्तिक,वर्णिका,कनिका,ख़ुशी,साहिल,ने भाग लिया जिसमे कनिका और वर्णिका विजेता रहे

3. फ़ूड स्टाल में ज़ैनुल,कार्तिक,नितिन,राहुल,साहिल,तौहीद,रजत,ध्रुव,स्विकीर्ति,शानू,निहारिका,शालिनी विशाखा,शालिनी,वर्णिका,कनिका ,ने भाग लिया जिसमे साहिल,तौहीद,रजत,ध्रुव विजेता रहे  

4. मेडिकल स्टाल में विशाल,ऋतिक,नीरज,केशव,फ़राज़,शहीद,वसी,तौहीद ने भाग लिया जिसमे विजेता फ़राज़,शाहिद,वसी, तौहीद रहे  

5.अब्बुबकर,पारस,समीर,साहिल,अज़ाज़,निकिता,ख़ुशी,संस्कृति,उज्मा,अक्षत,हिमानी ने ड्रग एब्यूज पैर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया

6.रजत,विषा,शिवानी,कानन,तौहीद,रोहित,राधिका,वंश,कार्तिक,ने सीपीआर पर एक्ट प्रस्तुत किया

7. शानू,शिवम्,कानन, ने फार्मसूटिक्स फार्मूलेशन प्रैक्टिकल किया

8. रोहित,खुशबु,कीर्ति ने फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री प्रैक्टिकल प्रस्तुत किया

कार्यक्रम के अंत में नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक के माध्यम जागरूक किया गया और उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कुसुम लता, डॉ मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, सचिन विश्नोई डॉ दिनेश, डॉ दीपक परिहार, आरती ,अनुराधा,मनविंदर,मुकुल नैना,नीतू,नेहा,पूजा,रबीता,शिखा, तूबा,काजल, सागर,रोहित , चांदनी,दीपल आदि मौजूद रहे।

oplus_4194304

lakshyaharidwar

Lakshya Haridwar Pallavi Genral Store, Gali No -3 Birla Farm, haripur klan, Dehradun 9411111512

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button