Haridwar news पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महामंत्री से भेंट कर लिया आशीर्वाद

राजीव कुमार
हरिद्वार, उत्तराखंड – प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज तथा परिषद के महामंत्री एवं जूना अखाड़ा के संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी जी महाराज से भेंट की। यह भेंट पूर्णतः आध्यात्मिक व आशीर्वाद स्वरूप रही, जिसमें रावत जी ने संत समाज से मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान उन्होंने संतों के साथ विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा की और अखाड़ा परिषद की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संत समाज देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। तीरथ सिंह रावत ने श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित जनसेवा कार्यों की भी प्रशंसा की और उनके सतत प्रयासों को अनुकरणीय बताया।
श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी एवं श्रीमहंत हरि गिरी जी ने भी तीर्थ सिंह रावत रावत को शुभाशीष प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।