क्राइमउत्तराखंडहरिद्वार

Crime news,,दिनदहाड़े कांग्रेसी नेता की बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट 

शिवालिक नगर की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, धरपकड़ में जुटी टीमें

दीपक नाथ गोस्वामी 

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के शिवालिक नगर में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। मंगलवार की सुबह हथियारबंद तीन बदमाश कांग्रेसी नेता एवं होटल कारोबारी चौधरी कुलवीर सिंह के घर में घुस आए और अकेली उनकी बेटी को बंधक बनाकर लाखों के जेवर, चांदी के सामान और एक कार लूट ले गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बाद में आरोपी पथरी पावर हाउस के पास कार छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Oplus_16908288

मोना चौधरी पुत्री चौधरी कुलवीर सिंह निवासी के-89 शिवालिक नगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10:45 बजे वह घर पर अकेली थीं। इस दौरान अचानक एक अजनबी शख्स घर में घुस आया, जिसने सिर और चेहरे पर गमछा लपेट रखा था। जब उन्होंने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो दो और साथी भी अंदर आ धमके। तीनों में से एक ने तमंचा तान दिया और धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। एक आरोपी ने उनका मुंह दबाकर दीवार से सटा दिया और सभी उनसे अलमारी की चाबी मांगने लगे। जान बचाने के डर से उन्होंने चाबी बता दी। इसके बाद बदमाशों ने गोदरेज अलमारी का लॉकर खोलकर कीमती जेवर और नकदी पार कर दी। लूटे गए सामान में डायमंड का सेट, सॉलिटेयर हीरे की अंगूठी, सोने का कड़ा, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के कुंडल, डायमंड का पेंडेंट चैन, चांदी के सिक्के, चार जोड़ी पायल और बिछुए शामिल हैं। इसके अलावा बदमाश अलमारी से राइफल के राउंड भी ले गए।

यही नहीं, बदमाश घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार की चाबी भी ले गए और कार सहित फरार हो गए। तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल व कार दोनों से फरार हुए। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई हैं। उनमें से दो को वह पहचान सकती हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

lakshyaharidwar

Lakshya Haridwar Pallavi Genral Store, Gali No -3 Birla Farm, haripur klan, Dehradun 9411111512

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button