Ganpati mahotsav नवरंग गणपति परिवार ने लिया श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज का आशीर्वाद, 14वां गणपति महोत्सव की तैयारियाँ शुरू

Rajiv kumar
हरिद्वार,कनखल स्थित नवरंग गणपति परिवार के पदाधिकारियों ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी, मायापुर हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, पूज्य श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज से भेंट की और आगामी गणपति महोत्सव हेतु उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरंग गणपति परिवार द्वारा गणपति महोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा। यह 14वां गणपति महोत्सव होगा, जिसे ऐतिहासिक और धार्मिक परंपराओं के साथ मनाने की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं।पदाधिकारियों ने पूज्य श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज को प्रथम स्नेह निमंत्रण पत्र सौंपा और उनका शाल व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है।संस्था के इस विशेष भेंट कार्यक्रम में नवरंग गणपति परिवार के प्रमुख पदाधिकारी सावन लखेरा, डॉक्टर उपेंद्र गुप्ता, तरुण अग्रवाल, अजय गोयल, ललित शर्मा, दैविक लखेरा एवं सुमित लखेरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर महोत्सव की रूपरेखा पर चर्चा की और आयोजन को अधिक भव्य बनाने हेतु अपने सुझाव साझा किए।
गौरतलब है कि नवरंग गणपति परिवार द्वारा हरिद्वार में गणपति महोत्सव की भव्यता हर वर्ष बढ़ती जा रही है, जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूर-दराज से श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। इस वर्ष भी आयोजन में कई सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।