
हरिद्वार, 24 अगस्त 2025 – उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री भगवत प्रसाद मकवाना आज अपने शासकीय दौरे के तहत हरिद्वार डाम कोठी पहुंचे। वहां उनका स्वागत उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ भव्य रूप से किया।
इस अवसर पर कर्मचारियों की वर्षों से लंबित समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। प्रमुख मांगों में संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, एसीपी (सुनिश्चित कैरियर प्रगति) का लाभ, तथा हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर से प्रतिबंध हटाने के फैसले को प्रभावी ढंग से लागू करने से जुड़े विषय शामिल रहे।
प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से यह मुद्दा उठाया कि हरिद्वार नगर निगम में वन टाइम सेटलमेंट पर लगे कर्मचारियों को मृतक आश्रित नीति का लाभ दिए जाने में लेखा विभाग द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। श्री मकवाना ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सचिवालय स्तर पर अधिकारियों एवं यूनियन प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इन सभी मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा।
हालांकि बैठक के दौरान एक असहज स्थिति तब उत्पन्न हुई जब डाम कोठी प्रबंधन द्वारा चाय-पानी की व्यवस्था नहीं की गई, जिसे यूनियन नेताओं ने दुर्भाग्यपूर्ण और दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक बताया। इस पर नाराज़ होकर यूनियन प्रतिनिधि बैठक से उठकर बाहर चले गए और कहा कि इस घटना की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।
इस अवसर पर सुरेंद्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक, प्रवीण तेश्वर, आत्माराम बेनीवाल, नानक चंद पीवाल, मनोज छाछर, सलेकचंद, राजेश खैरवाल, कुलदीप कांगड़ा, प्रवीण कुमार, लोकेश चौटाला, सुनील बिडलान, सोनू, दीपक समेत कई कर्मचारी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।