Akhada parishad,,गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से लिया आशीर्वाद

विजय सुब्रह्मण्यम/राजीव कुमार
हरिद्वार, 23 अगस्त। गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी ने हरिद्वार स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आध्यात्मिक भेंट के दौरान धर्म और संस्कृति को लेकर गहन चर्चा भी हुई।श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत पारंपरिक विधि से करते हुए उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाई और मां गंगा की पवित्र मूर्ति भेंट की। साथ ही उन्होंने शंकर भाई चौधरी के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Haridwar news,,स्वामी कुर्षी पुरी महाराज बने निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी ने कहा कि भारत की सनातन परंपराएं आज भी संत समाज की तपस्या और आशीर्वाद से जीवंत हैं। उन्होंने कहा, “हरिद्वार जैसे तीर्थस्थल और संतों का मार्गदर्शन भारत की सांस्कृतिक आत्मा को सशक्त बनाए रखने का कार्य कर रहे हैं। संत महापुरुषों से मिलकर हमेशा नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि संत समाज के मार्गदर्शन से भारत पुनः विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है और आने वाले समय में भारत धर्म, ज्ञान और अध्यात्म के क्षेत्र में पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा।गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों की भी प्रशंसा की और कहा कि सनातन धर्म की सेवा में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार भी संतों और तीर्थ स्थलों के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है।श्री महंत राजगिरि,नवनियुक्त महामंडलेश्वर स्वामी कुर्षी पुरी आदि मौजूद रहे।