
हरिद्वार।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन ने बुधवार को रेस्क्यू अभियान चलाकर मनसा देवी मंदिर परिसर से करीब 30 बंदरों को रेस्क्यू किया है।
मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर बंदरों के हमलों की शिकायत पर पार्क प्रशासन ने बंदरों को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया है। राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के रेंजर बीडी तिवारी, डिप्टी रेंजर गणेश बहुगुणा के नेतृत्व में बंदरों को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया गया। रेंज के डिप्टी रेंजर गणेश बहुगुणा ने बताया कि मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर बंदर हमला कर रहे थे, बंदर श्रद्धालुओं पर हमला कर प्रसाद और अन्य खाने-पीने की सामग्रियों को छीन रहे थे। जिसकी शिकायत पर राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के अश्वनी पांडे, शराफत, दिलीप आदि कर्मचारियों ने बुधवार को बंदरों को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया। करीब 30 बंदरों को मनसा देवी मंदिर परिसर से रेस्क्यू किया गया। जिन्हें चिड़ियापुर के रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया जाएगा। मनसा देवी मंदिर परिसर में बंदरों को रेस्क्यू करने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।