
हरिद्वार, 8 अगस्त: कांग्रेस नेता सरदार रमणीक सिंह ने सरकार से मांग की है कि जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में शीघ्र स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की जाएं ताकि हरिद्वार के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर में कई स्वास्थ्य केंद्र तो बने हैं, लेकिन वहां पर्याप्त चिकित्सक मौजूद नहीं हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।
कल एक गंभीर मरीज को जिला अस्पताल से रेफर किया गया, लेकिन समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि यह लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का परिणाम है। जिला अस्पताल और निजी अस्पताल अक्सर गंभीर मरीजों को रेफर कर देते हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है।
उन्होंने मांग की कि जिले में एयर एंबुलेंस की सुविधा भी शुरू की जाए ताकि समय पर गंभीर मरीजों को बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके।
सरदार रमणीक सिंह ने सरकार से आग्रह किया कि मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह चालू किया जाए, पर्याप्त डॉक्टर तैनात किए जाएं और चिकित्सा सेवाओं को प्राथमिकता दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।