
हरिद्वार। हरियाली तीज के पावन अवसर पर महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार की महिला बिंग द्वारा भव्य लाडली झूला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में गौरा और राधा के रूप में श्रृंगार कर उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
महोत्सव में महिलाओं ने हाथों में रची हुई सुंदर मेंहदी का प्रदर्शन किया, जो उत्सव की रंगत को और भी जीवंत बना रहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में महिलाओं ने राधा-कृष्ण के भजनों और लोकगीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कई आकर्षक गेम्स और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जीतने वालों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
समाज की अध्यक्ष रुचि ड्रोलिया और महामंत्री पूर्णिमा गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन नारी शक्ति को एकजुट करने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज महिलाओं के सौंदर्य, उमंग और उत्सव का प्रतीक है, और यह पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने और सामाजिक समरसता का संदेश देता है।
संस्थापक अध्यक्ष राकेश गोयल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि महिला बिंग द्वारा आयोजित यह महोत्सव समाज में महिलाओं की भागीदारी और उनकी रचनात्मकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी मेल-जोल और समर्पण की भावना मजबूत होती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महामंत्री राजकुमार गुप्ता भोला,कोषाध्यक्ष राघव मित्तल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल बृजवासी, विजय कुमार बंसल, महेश दास, आशुतोष मित्तल, अरुण अग्रवाल, रवि मित्तल, अनुज गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई और सभी को आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर संगीता गोयल, नताशा गर्ग, पूनम गोयल, पूनम बंसल, पूर्णिमा गुप्ता, सूची गुप्ता, आयुषी गोयल, सुरभि अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, नीलू गोयल, गुंजन गर्ग, अंकिता गुप्ता, दीप्ति अग्रवाल, सुचिता गुप्ता, मेघा, पायल, राशि गोयल, कोमल गुप्ता, पूनम गुप्ता, अंजू जैन, मोनिका अग्रवाल, सोनिया गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का समापन सभी को तीज की शुभकामनाएं देते हुए और मिठाइयों के वितरण के साथ किया गया। और महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द लिया।