उत्तराखंडहरिद्वार

haridwar news राष्ट्रधर्म, राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रहित सर्वोपरि : स्वामी रामदेव

 

Ad
Ad

 

पतंजलि में धूमधाम से मना  77वाँ स्वतंत्रता दिवस 

पतंजलि भारत की स्वतंत्रता के मूल्यों व आदर्शों का प्रतीक है: आचार्य बालकृष्ण

 

haridwar news   77वें स्वतंत्रता दिवस पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव महाराज तथा पतंजलि योगपीठ के महामंत्री तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण महाराज द्वारा ध्वजारोहण कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।

 

haridwar news स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हमने देश की आर्थिक आजादी, शिक्षा की आजादी, चिकित्सा की आजादी व सांस्कृतिक आजादी का संकल्प लिया है। कहा कि शिक्षा की आजादी के लिए भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरुकुलम्, आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय व पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज काम करेंगे। चिकित्सा की आजादी के लिए पतंजलि वेलनेस और पतंजलि का पूरा स्वदेशी अभियान समर्पित है। आर्थिक आजादी के लिए स्वदेशी अभियान इतना बड़ा करना है कि देश से विदेशी कम्पनियों की आर्थिक लूट और गुलामी का यह षड्यंत्र खत्म हो सके और सनातन के गौरव व वैभव को लेकर हम आगे बढ़ें। कुछ लोग इस देश में कह रहे हैं कि इस्लाम सर्वोपरि है, ईसाइयत सर्वोपरि है, मुसलमान सर्वोपरि है, कोई कह रहा है कि उक्त धर्म व जाति सर्वोपरि है, लेकिन हम कह रहे हैं कि राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है, राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि है, राष्ट्रहित सर्वोपरि है। इसी विचार को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।

 

haridwar news आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, आजादी का उत्सव मना रहे हैं। कहा कि पतंजलि प्रतीक है भारत की स्वतंत्रता के मूल्यों व आदर्शों का। हम सबका दायित्व है कि जिन वीर, शहीद, क्रान्तिकारियों ने जिन स्वप्नों को लेकर इस देश के लिए अपने जीवन को आहूत किया, उन संकल्पों को पूरा करने के लिए हम जीएँ और उसके लिए कार्य करें। कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ-। व ।।, राजीव दीक्षित भवन, पतंजलि अनुसंधान संस्थान, पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल, आचार्यकुलम्, पतंजलि गुरुकुलम्, वैदिक गुरुकुलम्, पतंजलि संन्यास आश्रम, भारतीय शिक्षा बोर्ड, गौशाला कृषि फार्म, पतंजलि ग्रामोद्योग, तेलीवाला कृषि फार्म, पराक्रम सिक्योरिटी, दिव्य योग मंदिर कनखल, पतंजलि आयुर्वेद लि., भरूआ सोल्यूशन, फिट इण्डिया, पी.ओ.आर.आई., पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क लि., दिव्य फार्मेसी, वैदिक ब्रॉडकास्टिंग लि. तथा संस्था से सम्बद्ध सभी इकाईयोें/संस्थानों से संन्यासीगण, इकाई प्रमुख, विभागाध्यक्ष, प्रभारीगण, निरीक्षकगण, कर्मचारीगण, शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यगण व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button