
हरिद्वार ,डीपीएस दौलतपुर जूनियर में ‘मेलेंज प्रदर्शनी 2025’ का भव्य आयोजन हुआ। कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में अपनी रचनात्मक प्रतिभा, वैज्ञानिक सोच और पर्यावरणीय जागरूकता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। यह आयोजन बच्चों को अनुभवात्मक शिक्षा और नवाचार के साथ जोड़ने का एक सफल प्रयास रहा।
प्रदर्शनी में ‘पोस्टर मेकिंग’, ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’, ‘विज्ञान मॉडल’, तथा ‘प्रकृति संरक्षण’ पर आधारित चित्रकला जैसी विविध गतिविधियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। ‘प्रकृति संरक्षण दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रदर्शनी ने बच्चों में सतत विकास और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित निर्णायकों में डॉ. प्रीतशिखा शर्मा (निदेशक, केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग), शिक्षाविद सुश्री शशि झा, एडवोकेट रीमा शमीम, और कला संरक्षक सुश्री हेमा भंडारी शामिल रहीं। उन्होंने बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रो-वाइस चेयरमैन श्री विकास गोयल ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान देने और उनके विकास में शिक्षकों व अभिभावकों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने अनुभव आधारित शिक्षा को आज की आवश्यकता बताते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर बनाए रखने का सुझाव दिया।
विद्यालय की इंचार्ज सुश्री अमिता ओहरी ने सभी निर्णायकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी बच्चों की कल्पनाशीलता और सीखने की ललक का एक सुंदर उदाहरण है।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गईं और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मेलेंज प्रदर्शनी ने यह सिद्ध किया कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब वह बच्चों को विचारों की उड़ान, सृजन की स्वतंत्रता और सीखने के आनंद का अवसर प्रदान करे।