
ब्यूरो प्रमुख /विनोद मिश्रा
उत्तरी हरिद्वार स्थित श्री सनातन धर्म समिति (रजि.) के तत्वावधान में उत्तराखंड सरकार के दर्जाधारी राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि का भव्य स्वागत किया गया। श्री सनातन धर्म समिति के महासचिव मनीष मित्तल (बंटी) ने उन्हें शॉल और पटका पहनाकर सम्मानित किया।स्वागत कार्यक्रम में समिति के ट्रस्टी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वागत के दौरान समिति के अन्य पदाधिकारियों में राजीव वत्स, अरुण शर्मा, राजकुमार अग्रवाल और विनोद मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने राज्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके सामाजिक एवं धार्मिक योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर दर्जाधारी मंत्रीओमप्रकाश जमदग्नि ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सनातन धर्म समिति लंबे समय से समाज सेवा और धार्मिक जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उत्तराखंड सरकार धार्मिक स्थलों के संरक्षण और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए हर संभव सहयोग करती रहेगी।
महासचिव मनीष मित्तल (बंटी) ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति भविष्य में भी धर्म, संस्कृति और सेवा के कार्यों में सक्रिय रहेगी और जनकल्याण के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी।सभी ने एक स्वर में धर्म और समाज के हित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।