Haridwar news हरिद्वार नगर निगम जहां एक और मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के निर्देश पर नंबर वन का खिताब हासिल कर एक शाख बना चुका है । वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस इस शाख पर धब्बा लगाने पर आमादा हो चुके हैं। जिसका उदाहरण बड़ी सब्जी मंडी चौक मोती बाजार रामघाट विष्णु घाट कुशा घाट आदि क्षेत्रों में लगे कूड़े के ढेर हैं। हाल ही में नगर निगम ने कूड़ा उठाने वाली निजी कंपनी को आरोप लगाकर को हटा दिया था जिसके बाद से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है ।जब से सफाई व्यवस्था नगर निगम ने अपने हाथों में ले ली चारों ओर कूड़े करकट और कीचड़ के ढेर नजर आ रहे हैं रविवार को हरिद्वार में यात्रियों की संख्या अधिक हो जाती है और ऐसे में जब तीर्थ श्रद्धालु हर की पौड़ी की तरफ जाते हैं तो वह रास्ते में बड़े-बड़े कूड़े के ढेर कीचड़ व गंदगी को देखकर अपने मन में नगर निगम के प्रति क्या धारणा बनाते होंगे यह जगजाहिर है।
ऐसे में स्थानीय नागरिकों व्यापारियों का कहना है कि जब तक सफाई व्यवस्था निजी कंपनियों के हाथों में रही कूड़े के ढेर कभी देखने को नहीं मिले उनकी जो व्यवस्था थी वह उच्च कोटि की रही ऐसे में अब निजी कंपनियों की याद आने लगी है अब नगर निगम कूड़े को उठाने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है।