: मोदी सरकार ने रखा 130 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का ध्यान
हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने केंद्रीय बजट को नए भारत का निर्माण करने वाला बताया है। मीडिया को जारी बयान में श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि बजट से भारत के हर वर्ग के सपनों को नई उड़ान मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 130 करोड़ देशवासियों की आवश्यकताओं, उनकी भावनाओं और भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए आदर्श बजट पेश किया है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि संसद में प्रस्तुत आम बजट 2023-24 नए भारत के निर्माण एवं समृद्धि का संकल्प है, यह बजट देश की 130 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का सार और उनकी सेवा का आधार है। इनकम टैक्स की नई दरों के अनुसार, तीन लाख तक सालाना कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं 3 से 6 से 9 लाख सालाना कमाई पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख कमाई पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख कमाई पर 20 फीसदी और 15 से ज्यादा लाख सालाना कमाई पर 30 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा। आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, लोकहितकारी, गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला व हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और इससे उज्जवल भारत का निर्माण होगा। कहा कि आजादी के अमृत काल का यह बजट विकसित भारत का संकल्प है, निसंदेह यह भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।