अभियुक्त मनोज वाहन चोरी के मामलों में पहले भी जा चुका है जेल
पिरान कलियर
haridwar news 16.07.2023 को वादी श्री नरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय लाला चंद शर्मा निवासी न्यू माधव नगर सहारनपुर द्वारा अपनी मोटर साईकिल बुलेट सैनी ढाबा धनौरी से चोरी होने के सम्बध थाना कलियर पर अभियोग पंजीकृत कराया था|
उक्त घटना के अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.07.2023 को अभियुक्त मनोज कुमार व संजय को 02 अदद मोटर साईकिल के साथ ग्राम चश्मा वाला पानी की टंकी के पास से पकड़ा गया|
पूछताछ अभियुक्त- अभियुक्त मनोज कुमार से पूछताछ करने पर बताया कि मैं इससे पहले थाना गागलहेड़ी उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर से व थाना भगवानपुर से वाहन चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका हूं|
अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं|
नाम पता अभियुक्त-
1- मनोज कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम हल्लू माजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2. संजय पुत्र रमेश निवासी उपरोक्त निवासी उपरोक्त
बरामदगी-
1- मोटर साईकिल बुलेट खाकी रंग
2. मोटरसाइकिल हीरो होंडा इगनिटर बिना नंबर
पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 प्रदीप राठौर
2- का0 अमित कुमार
3. कॉन्स्टेबल अजब सिंह
4. कॉन्स्टेबल दौलत राम चौहान