हरिद्वारउत्तराखंड

haridwar news रेगिंग एक दण्डनीय अपराध है,डा० वीणा शास्त्री

 

haridwar news महिला विद्यालय डिग्री कालेज, सती कुण्ड, कनखल, हरिद्वार में एन्टी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत प्रथम दिन आज दिनांक 12.08.2023 को ‘एन्टी रैगिंग डे का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताएँ कराई गई. दोनो प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डा० प्रेरणा पाण्डेय ने अपना निर्णय घोषित करते हुए स्लोगन प्रतियोगिता में बी०ए० चतुर्थ सेमे0 की नेहुल सिलेलान प्रथम स्थान पर, द्वितीय सेमे० की कोमल द्वितीय स्थान पर रितिका व नोरिश तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, कोमल द्वितीय लक्ष्मी तृतीय तथा आंचल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

 

haridwar news इस अवसर पर महाविद्यालय की सचिव डा० वीणा शास्त्री ने कहा कि रेगिंग एक दण्डनीय अपराध है, इससे बचे एवं महाविद्यालय में आने वाली नई छात्राओं का स्वागत प्रेम एवं सौहार्द से करें। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० गीता जोशी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि आने वाली छात्राएँ स्वयं को हमारे बीच प्रसन्न एवं सुरक्षित महसूस करे, इसके लिए हमें किसी भी प्रकार की रैगिंग करने एवं होने की संभावना को पूर्णतः समाप्त करना होगा. इसी के तहत महाविद्यालय में एन्टी रैगिंग सेल बनाया गया। प्रतियोगिओं का आयोजन संयोजिका श्रीमती यासमीन अमीर एवं डा० राखी सिंह के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर प्रो० शशी प्रभा प्रो० प्रीति आत्रेय,  अनुराधा शर्मा,  दल सिंह, शिखा गुप्ता,  अनुराधा चौधरी,  अंकित गोइल,  श्रीकांत,  शुभम लोधा,  विनीत कुमार,  सीमा रानी  बिजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button