Haridwar news हरिद्वार- दून रेलवे ट्रैक पर मलबा आने से करीब साढ़े चार घंटे ट्रेनों का संचालन रहा बंद
Haridwar news हरिद्वार-दून रेलवे ट्रैक गुरुवार को भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास पहाड़ों से मलबा आने के कारण साढ़े चार घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान ट्रेन देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, अहमदाबाद मेल और लिंक एक्सप्रेस को हरिद्वार स्टेशन पर ट्रैक सुचारू होने तक रोक दिया गया। साथ ही ट्रेन देहरादून सहारनपुर पैसेंजर को रायवाला स्टेशन पर अल्पावधि में समाप्त कर दिया गया।
Haridwar news सुबह 10:25 पर बाधित हुए ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन दोपहर 2:45 बजे शुरू हो सका। वही जिस समय ट्रैक पर मलबा गिरा। उसके कुछ मिनट बाद ही ट्रेन देहरादून सहारनपुर पैसेंजर ट्रैक से गुजरने वाली थी। मलबा गिरने के बाद ट्रेन को ट्रैक पर ही रोक दिया गया। ट्रैक साफ होने में समय लगने के कारण पैसेंजर ट्रेन को अल्पावधि में समाप्त कर दिया गया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के एसएम बिके मलिक ने बताया कि काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मलबा आने के कारण हरिद्वार दून ट्रैक बाधित हो गया। इस दौरान कई ट्रेनों का संचालन दो घंटे देरी से हुआ दोपहर में 2:45 मिनट पर ट्रैक ट्रेनों के संचालन के लिए दोबारा खोल दिया गया।
===========
भीमगोड़ा रेलवे ट्रेक पर पहाड़ से गिरा मालवा की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा मौके पहुंचकर किया निरीक्षण कर रेलवे ट्रेक पर पड़ा मालवा को जल्द हटाने का दिया निर्देश।