
विजय सुब्रह्मण्यम, हरिद्वार
हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद, वार्ड नंबर दो की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद सुनीता शर्मा का उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। शपथ लेने के बाद सुनीता शर्मा अपने समर्थकों के बीच पहुंचीं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
समर्थकों ने पार्षद सुनीता शर्मा को बधाई दी और उनके कार्यकाल में क्षेत्र की प्रगति और विकास की शुभकामनाएं दीं। सुनीता शर्मा ने भी समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।
यह स्वागत समारोह स्थानीय लोगों के लिए एक खास अवसर बना, जिसमें भाजपा समर्थकों ने अपनी एकजुटता और समर्पण का परिचय दिया। सुनीता शर्मा ने कहा कि वे जनता की सेवा में पूरी निष्ठा से काम करेंगी।