विजय सुब्रह्मण्यम, हरिद्वार
हरिद्वार में भाजपा विधायक मदन कौशिक ने बसंत पंचमी पर पतंग उड़ाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने मदन कौशिक द्वारा चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने का आरोप लगाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके जवाब में भाजपा की तरफ से तीन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इससे गुस्साए कांग्रेसियों ने आज नगर कोतवाली में प्रदर्शन किया और कहा कि मदन कौशिक ने चाइनीज माझे से घायल हुए लोगों का हाल चाल नहीं जाना और उल्टा चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे हैं।
कांग्रेस ने इसे मुद्दे को उठाया तो उल्टा दबाव बनाकर मुकदमे दर्ज करवा दिए। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर विधायक मदन कौशिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर उन्होंने धरने प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।