Haridwar news पुलिस टीम ने चौकी हर की पैड़ी क्षेत्र में तिरछा पुल के नीचे से चार व्यक्तियों को चोरी की योजना बनाते हुए दबोचा। अभियुक्तों के कब्जे से टीम ने कटर ब्लेड भी बरामद की।
बरामदगी के आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 538/2023 धारा 401 भा0द0वि पंजीकृत किया गया। नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।
Haridwar news अभियुक्त-कृष्णा पुत्र संतोष निवासी जोगिया मंडी हरिद्वार मनीष पुत्र जगदीश निवासी इंदिरा कॉलोनी मेरठ ,दीपांशु पुत्र ओमपाल निवासी हरिपुर कला देहरादून ,शंकर कश्यप पुत्र भोले राम निवासी उपरोक्त को उप निरीक्षक आनन्द मेहरा राधा कृष्ण रतूड़ी, कॉन्स्टेबल खुशीराम तोमर,पीआरडी नरेश गिरी,अमरीश ने किया गिरफ्तार।