हरिद्वार: शिक्षिका स्वाति चौधरी ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने खास तौर पर 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट को एक बड़ा फैसला बताया, जिससे मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।
स्वाति चौधरी ने कहा कि यह कर राहत लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र को भी और अधिक प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से परिवारों को वित्तीय स्थिरता मिलेगी और वे बचत व निवेश को लेकर अधिक उत्साहित होंगे। उन्होंने बजट को संतुलित बताते हुए इसे देश के आर्थिक विकास के लिए सकारात्मक कदम करार दिया।