उत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar news मेरी *माटी *मेरा *देश कार्यक्रम के निमित्त *एक-एक दिन जीवन का प्रत्येक क्षण शरीर का प्रत्येक कण मातृभूमि के लिए जीना ही आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी:आशु चौधरी

Haridwar news मेरी *माटी *मेरा *देश कार्यक्रम के निमित्त *एक-एक दिन जीवन का प्रत्येक क्षण शरीर का प्रत्येक कण मातृभूमि के लिए जीना ही आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी:आशु चौधरी

Haridwar news
Haridwar news

Haridwar news *मेरी *माटी *मेरा *देश कार्यक्रम के निमित्त *एक-एक दिन जीवन का प्रत्येक क्षण शरीर का प्रत्येक कण मातृभूमि के लिए जीना ही आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस कथन को साकार करने के लिए आज दिनांक 10:08:2023 ग्राम पंचायत गाडो़वाली विकासखंड बहादराबाद जनपद हरिद्वार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई, तत्पश्चात देश के लिए बलिदान अमर वीर जवानों को शीलाफलकम् के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा ग्राम की माटी हाथ में लेकर पंचप्रण लिया गया व अमृत वाटिका में वृक्षारोपण किया गया।

 

Haridwar news इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सबिया, जिला महामंत्री भाजपा आशु चौधरी, फुरकान अली, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शौकीन अली, ग्राम पंचायत सदस्य नफीस अहमद, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमनदीप कौर, प्रधानाध्यापिका सुलोचना चौहान, डॉ विक्रम सिंह, विशाल चौधरी, ताहिर हसन व अन्य ग्रामीण अब्दुल खालिक, नईम, फुरकान, मंजूरा, फरमान, एहसान, तस्कीन, मुजम्मिल, कुर्बान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button