विजय सुब्रह्मण्यम, हरिद्वार
उत्तराखंड के हरिद्वार में भाजपा मेयर प्रत्याशी किरन जैसल और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसंपर्क का सिलसिला जोर शोर से जारी है। भाजपा के चुनाव संयोजक सचिन भारद्वाज ने भाजपा मेयर प्रत्याशी किरन जैसल और उनके साथ चुनावी मैदान में उतरे पार्षद प्रत्याशियों के साथ घर-घर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जनता से आगामी 23 जनवरी को भाजपा के “कमल के फूल” के सामने मोहर लगाने की अपील की, ताकि ट्रिपल इंजन सरकार का गठन हो सके।
पहले चरण में, सचिन भारद्वाज ने कनखल व्यापार मंडल में आयोजित व्यापारी जनसंपर्क में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मेयर प्रत्याशी किरन जैसल के पति सुभाष जैसल भी उपस्थित थे। उन्होंने सम्मानित जनता-जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ही हरिद्वार के विकास को नई दिशा दे सकती है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे 23 जनवरी को मतदान के दिन भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग करें।
इसके बाद, सचिन भारद्वाज ने वार्ड नंबर 28 (राजघाट) में आयोजित जनसंपर्क में भी भाग लिया। इस जनसंपर्क में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी मुकुल पराशर भी उनके साथ थे। यहाँ पर भी उन्होंने जनता से भाजपा की नीतियों का समर्थन करते हुए मेयर प्रत्याशी किरन जैसल और पार्षद प्रत्याशी मुकुल पराशर को वोट देने की अपील की। उन्होंने बताया कि भाजपा ही वह पार्टी है, जो हर वर्ग के लिए कार्य करती है और जनता के लिए स्थिर शासन प्रदान करती है।
वार्ड नंबर 29 (कुम्हार गढ़ा) में भाई प्रशांत सैनी के कार्यालय उद्घाटन में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और नगर विधायक मदन कौशिक ने सभा में मौजूद जनता का अभिवादन किया और भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने हमेशा हरिद्वार की जनता के हितों के लिए काम किया है और आगे भी यही जारी रहेगा।
सचिन भारद्वाज और भाजपा के सभी प्रत्याशी पूरी तरह से चुनावी माहौल में जुटे हुए हैं और जनता से अपील कर रहे हैं कि वे 23 जनवरी को भाजपा को अपना समर्थन दें। पार्टी का दावा है कि यदि भाजपा की सरकार बनती है, तो हरिद्वार को और भी बेहतर विकास की दिशा में बढ़ाया जाएगा।