उत्तराखंड

निकाय चुनाव:भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के चुनाव कार्यालय का सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया उद्घाटन

 

राजीव कुमार,हरिद्वार

नगर पालिका शिवालिक नगर के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के मुख्य चुनाव के कार्यालय शिवालिक नगर में उद्घाटन हरिद्वार सांसद पूर्व मुखमंत्री त्रिवेन्द्र रावत जी ने किया

इस अवसर हुई सभा का संचालन भाजपा नेता संजीव चौधरी व उज्ज्वल पंडित ने किया

इस अवसर पर हुई जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा की राजीव शर्मा व सभी सभासदों की जीत सुनिश्चित है और कार्यकर्ता अब नगर पालिका अध्यक्ष की जीत उत्तराखण्ड में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए कार्य कर रहे है उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राजीव शर्मा ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर यहाँ की जनता की सेवा की है और ख़ुद को यहाँ के लिए खपाया है अनेक शहीदो के नाम पर चौक और पार्को के सोंदर्यकरण किया है साथ ही पूरी पालिका मे सड़क स्ट्रीट लाइट खम्बों का जाल बिछाया है उन्होंने जनता से आवाहन किया की अब की बार आशीर्वाद और बड़ा कर दो पालिका को श्रेष्ठ पालिका के रूप में स्थापित करेंगे

सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि जितना विकास इन पाँच सालों में हुआ वो इस राज्य में अन्य किसी पालिका में नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि अब की बार जनता ने मन बनाया है की अब तेहरा के तेहरा वार्ड और अध्यक्ष पद पर भगवा ही लहराएगा और जीत का अंतर बहुत बड़ा होने वाला है कार्यकर्ता पूरे उत्साह मे है वो अब भाजपा की जीत में कोई सन्देह नही रहा है

सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने मैंने पाँच साल जनता की सेवा की है और जनता का साथ आशीर्वाद भी मुझको पूरा मिला है कोरोना काल की वजह से हमारी दो साल आपदा में निकल गए उसके बाद भी हमने विकास के अनेक योजनाए जनता को दी है चाहे सड़के हो स्ट्रीट लाइट हो चाहे नालिया हो या अन्य विकास की योजना हो हमने जनता को समर्पित किया है और अब की बार तो पूरे पाँच साल जनता के आशीर्वाद से हमको अवसर मिला तो हम इस पालिका को एक आदर्श पालिका बनायेगे उन्होंने कहा की जनता कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति को अच्छी तरह से जानती है और किस प्रकार से उन्होंने स्नातन और संस्कारी पर कुठाराघात किया है जनता उसको कभी माफ़ नहीं करेगी शर्मा ने जनता से फिर से जीत के लिए आशीर्वाद माँगा

सभा में मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल ज़िला महामंत्री आशुतोष शर्मा आशु चौधरी पूर्व राज्यमंत्री सुशील चौहान चुनाव संयोजक संजीव गुप्ता मण्डल अध्यक्ष कैलाश भण्डारी कार्यालय प्रभारी ओपी सिंह राज्य आन्दोलनकारी प्रतिमा बहुगुणा चुनाव प्रभारी देवी सिंह राणा राम सवरूप आर्य अशोक उपाध्याय प्रदीप शर्मा आलोक अग्रवाल डीके चौधरी योगेश चौहान रविकान्त गुप्ता अशोक मेहता सुभाष गुजर अवतार चौधरी सोना राम संदीप त्यागी अमितोष त्यागी अजय अरोड़ा राजीव अरोड़ा ज़िला अध्यक्ष युवा विक्रम भूल्लर रीना तोमर स्नेहलता चौहान रितु ठाकुर पुष्पेंद्र गुप्ता विवेक श्रीवास्तव व सभी तेरह सभासद प्रत्याशी सहित हज़ारो लोग उपस्तिथ रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button