निकाय चुनाव:हरिद्वार नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने सचिन भारद्वाज को चुनाव संयोजक बनाया
मेयर प्रत्याशी किरण जैसल की ऐतिहासिक जीत होगी:सचिन भारद्वाज
हरिद्वार: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने नगर निकाय चुनाव के लिए हरिद्वार विधानसभा का चुनाव संयोजक सचिन भारद्वाज को नियुक्त किया है। इस निर्णय के बाद सचिन भारद्वाज ने प्रदेश एवं जिला संगठन के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी जिम्मेदारी को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सचिन भारद्वाज का किया भव्य स्वागत।
सचिन भारद्वाज ने कहा कि हरिद्वार नगर निकाय चुनाव के संयोजक के रूप में नियुक्त किए जाने पर उन्हें विश्वास जताने के लिए प्रदेश नेतृत्व, जिला संगठन, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार निकाय चुनाव प्रभारी ज्योति प्रकाश गैरोला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि पार्टी ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और वे इसे पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सचिन भारद्वाज ने हरिद्वार नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनहित में काम किया है और इस बार भी नगर निकाय चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। भारद्वाज ने यह भी कहा कि पार्टी की योजनाओं और कार्यों को जनता तक पहुंचाकर उन्हें आश्वस्त करेंगे कि भाजपा ही उनके हितों की सच्ची समर्थक है।
उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है। भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और समर्पण हमेशा की तरह इस चुनाव में भी दिखाई देगा। सचिन भारद्वाज ने विश्वास जताया कि भाजपा हरिद्वार में नगर निकाय चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करेगी और जनता के बीच पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा।
इस दौरान मदन कौशिक ने भी अपने सहयोगी सचिन भारद्वाज को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों के साथ हरिद्वार नगर निकाय चुनाव में पार्टी अपनी विजय सुनिश्चित करेगी।
सचिन भारद्वाज ने कहा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल की ऐतिहासिक जीत होगी।
इस प्रकार, भाजपा हरिद्वार नगर निकाय चुनाव में पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए तैयार है।