Haridwar लालमाता मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

उत्तरी हरिद्वार स्थित सिद्धपीठ पवित्र गुफा वैष्णो देवी मंदिर और माता लाल देवी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता हीराबेन मोदी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संत, महंत, और अखाड़ा परिषद के महामंडलेश्वर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना और हवन से की गई। मंदिर परिसर में भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। हवन और पूजा के बाद संतों और महात्माओं को भोजन प्रसाद कराया गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने पुण्य कार्य के रूप में देखा।
आयोजन के दौरान आश्रम के संचालक भक्त दुर्गा दास ने कहा कि दिवंगत माता हीराबेन मोदी एक दिव्य आत्मा थीं। उन्होंने कहा, “हीराबेन ने देश को एक ऐसा होनहार हीरा पुत्र दिया, जिसे आज पूरा विश्व एक कुशल प्रधानमंत्री और जन-जन के प्रिय नेता के रूप में सम्मानित करता है। उनकी सादगी और तपस्वी जीवन हमें प्रेरणा देता है।”
भक्त दुर्गादास ने हीराबेन मोदी के जीवन मूल्यों और उनके द्वारा सिखाई गई शिक्षा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हीराबेन का जीवन तप, त्याग और सादगी का प्रतीक था। उनकी आत्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रेरणा दी और देश सेवा के लिए समर्पित किया।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे विश्व में भारत को एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का कार्य किया है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने दिवंगत हीराबेन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उनके योगदान और जीवन मूल्यों को याद करते हुए यह सभा प्रेरणादायक और भावनात्मक रही।
श्रद्धांजलि सभा में भक्तों और श्रद्धालुओं का सहयोग अद्वितीय रहा। इस आयोजन ने एक बार फिर से यह सिद्ध किया कि माताओं का आशीर्वाद एक कुशल और सशक्त समाज के निर्माण में कितना महत्वपूर्ण होता है।