उत्तराखंड
निकाय चुनाव:वार्ड 50 से कांग्रेस की नीलोफर अंसारी ने किया नामांकन
हरिद्वार। वार्ड 50 मैदानियान से कांग्रेस की नीलोफर अंसारी ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने पहुंची नीलोफर अंसारी के साथ उनके पति शाहबुद्दीन अंसारी, आशु खान, इकराम ठेकेदार, मुजम्मिल, फैज आलम, तोशीफ, साजिद अंसारी, अज्जू खान, निवृतमान पार्षद इसरार अहमद, मन्नू, नोमान, सैफ आदि समर्थक मौजूद रहे। नीलोफर अंसारी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें दूसरी बार मौका दिया गया। पार्टी और क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत दर्ज कर पार्टी को मजबूत करेंगी। वार्ड में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराना ही उनका लक्ष्य है। शाहबुद्दीन अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधाराओं का प्रचार प्रसार एवं पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम लगातार किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों का आभार जताया।