अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने मनसा देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रयागराज महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की

 

हरिद्वार/राजीव कुमार

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने हाल ही में मनसा देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रयागराज महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की। महंत रविंद्र पुरी ने इस अवसर पर कहा कि महाकुंभ मेला न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है। हर चार वर्ष में आयोजित होने वाला यह मेला गंगा तट पर होने वाले विशाल संत समागम का गवाह बनता है, जहां देश-विदेश से आए श्रद्धालु संतों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हुई निरंजनी अखाड़े की जमात

महंत रविंद्र पुरी ने यह भी कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार के लिए अखाड़ों की स्थापना की थी। महाकुंभ मेला में तेरह प्रमुख अखाड़े एकत्र होते हैं, जहां संत महापुरुष धर्म और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन पर विचार विमर्श करते हैं। प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ मेला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें पूरे देश और दुनिया से श्रद्धालु और संत महात्मा एकत्र होते हैं।

महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेला 1 जनवरी से प्रारंभ होगा और इसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। प्रयागराज मेला प्रशासन और अखाड़े की तरफ से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं और संतों की सुविधा के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों के संत महापुरुष पहले ही प्रयागराज पहुंच चुके हैं और निरंजनी अखाड़े के रमता पंचों की पेशवाई भी प्रयागराज रवाना हो चुकी है।

महंत ने जानकारी दी कि 30 जनवरी को सभी अखाड़ों के संत महापुरुषों के सानिध्य में अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी। वहीं, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सभी अखाड़े महाकुंभ का पहला शाही स्नान करेंगे। यह दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करके पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।

महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान सभी अखाड़े मिलकर सनातन बोर्ड के गठन पर विचार करेंगे। इस बोर्ड का उद्देश्य सनातन धर्म के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए समन्वय स्थापित करना होगा। इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर सनातन बोर्ड गठन की मांग करेंगे, ताकि धर्म और संस्कृति के संवर्धन में और अधिक प्रभावी कार्य किए जा सकें।

प्रयागराज महाकुंभ मेला न केवल धार्मिक अनुष्ठान का अवसर है, बल्कि यह समाज में धर्म, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता को भी बढ़ावा देता है। महंत रविंद्र पुरी ने विश्वास जताया कि इस बार भी महाकुंभ मेला सफलतापूर्वक संपन्न होगा और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक सुख प्राप्त होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button