सीमाएं सील होने के बाद भी धर्मनगरी में उमड़ पड़ी यात्रियों की भीड़,जानिए पूरी खबर


संदीप शर्मा
हरिद्वार। गंगा दशहरा के स्नान को लेकर पुलिस, प्रशासन के सीमाएं सील करने के बाद भी हजारों यात्रियों की संख्या धर्मनगरी में पहुंच गई। हरकी पैड़ी पर यात्रियों को रोकने के लिए बैरियर लगाकर सील किया। वहीं स्थानीय लोगों के साथ तीर्थ पुरोहित व श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर गंगा दशहरा का सांकेतिक स्नान किया।

रविवार को गंगा दशहरा स्नान व सोमवार को होने वाले निर्जला एकादशी स्नान को लेकर हरिद्वार में यात्रियों की नो एंट्री की गई।

शनिवार को 26 हजार वाहन वापस लौटा दिए गए थे। लेकिन उसके बाद भी रविवार को हजारों की संख्या में यात्री पहुंच चुके थे। जब सुबह स्नान शुरू हुआ तो पांच बजे ही हरकी पैड़ी पूरी तरह यात्रियों से पैक हो गई थी। पुलिस को आनन फानन में हरकी पैड़ी को खाली कराना पड़ा। शनिवार की रात को भी पुलिस ने हरकी पैड़ी को खाली कराया था। हरकी पैड़ी को आने वाले रास्तों पर यात्रियों के लिए बैरियर लगाये गए थे। हाथी पुल, न्यू संजय पुल, भीमगोड़ा बैरियर, पोस्ट ऑफिस, कांगड़ा घाट, अस्थि प्रवाह घाट समेत अन्य जगह पुलिस ने बैरियर लगाकर यात्रियों को रोका। सीसीआर टॉवर के पास शिव सेतु पर बैरियर लगाने पर यात्रियों की पुलिस ने नोकझोंक भी हुई। बारिश के बीच यात्री हरकी पैड़ी जाने की जिद कर रहे थे। सुबह से ही एसडीएम और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह हरकी पैड़ी पर डटे रहे। अस्थि प्रवाह को आने वाले यात्रियों ने हरकी पैड़ी पर कर्मकांड संपन्न कराया। जबकि मालवीय घाट और ब्रह्मकुंड में तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोगों ने गंगा स्नान किया। यात्री हरकी पैड़ी पर जाने की जिद करते रहे। लेकिन
जब पुलिस की सख्ती देखी तो बाद में यात्रियों ने हरकी पैड़ी के आसपास के गंगा घाट सुभाष घाट, कांगड़ा घाट, पंतद्वीप पार्किंग के आसपास गंगा घाटों पर स्नान किया।