हरिद्वार आगामी नगर निकाय चुनाव मे हरिद्वार नगर निगम मेयर पद हेतु भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी की धर्मपत्नी डोली चौधरी ने भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पहुंचकर जिलाअध्यक्ष संदीप गोयल को अपना आवेदन दिया।
आज डोली चौधरी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल को अपना आवेदन सौपते कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी की रीति नीति में विश्वास रखते हुए निरंतर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं।
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार महिलाओं को आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है निश्चित ही समाज में एक नई दिशा देने का काम करेगा।
मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि अगर पार्टी संगठन ने अवसर प्रदान किया तो हरिद्वार नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र को प्रदेश का प्रथम नगर निगम बनाने का भरसक प्रयास करूंगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा , जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र प्रधान, महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एजाज हसन, सचिन शर्मा, नकली राम सैनी,अरुण आर्य ,मोहित वर्मा, गौरव पुंडीर, वरुण चौहान ,पुनीत कुमार, अनीता देवी ,स्वाति चौहान, रश्मि चौधरी, सपना, अनीता चौहान, पूनम चौधरी ,ममता गुप्ता, रजनी शर्मा, संदीपा शर्मा आदि मौजूद रहे।