उत्तराखंडहरिद्वार

haridwar news फार्मा कम्पनी में आग लगने की सूचना पर दौड़े दमकल कर्मी

समय रहते की गई कार्यवाही से विकराल हो रही आग पर पाया गया काबू

 

 भगवानपुर

 

haridwar news  भगवानपुर स्थित कंपनी YASH PHARMA PRIVATE COMPANY LIMITED रायपुर मे आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस भगवानपुर की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर फायर टीम रूड़की को भी सहयोग के लिए बुलाकर MFE के सहायता से लगातार विकराल रूप ले रही आग को बुझाया गया। इस दौरान कंपनी के हाइडेंटो से गाड़ी मे पानी भर कर बार बार रिले पम्पिंग की गयी। मोके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी हरिद्वार द्वारा भी मौजूद रहकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

फायर सर्विस टीम भगवानपुर-
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी श्री केशव दत्त तिवारी
लीडिंग फायरमैन सत्यपाल सिंह बुकाड़िया
फायर सर्विस चालक राहुल थापा
फायरमैन सतपाल सिंह फायरमैन नागेंदर् बिष्ट

फायर सर्विस टीम रूड़की-
प्रभारी इंचार्ज Lfm जब्बार खान
LFM अतर सिंह राणा
Fsdvr विपीन तोमर
Fm हरिश राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button