उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

श्यामपुर थाना पुलिस ने करीब 10 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर दबोचा

 

सघन चैकिंग के निकले सार्थक परिणाम, करीब 10 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर दबोचा*

*एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की लीडरशिप में बेहतर कार्य कर रही हरिद्वार पुलिस*

*हरिद्वार पुलिस के बिछाए जाल में फंस रही हैं बड़ी मछलियां*

*धर्मनगरी में नशा घोलने की थी तैयारी, हरिद्वार पुलिस ने दबोचा*

*यूपी से घातक नशा “स्मैक” हरिद्वार के रास्ते देहरादून देना था, हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़कर खिलाई जेल की हवा*

*नगीना उत्तर प्रदेश से मोटरसाइकिल से आ रही थी खेप, हरिद्वार पुलिस ने तस्कर को भेजा जेल मोटरसाइकिल भी जब्त*

*स्मैक के इस गोरखधंधे की हर कड़ी के बारे में जुटाई जा रही है जानकारी*

*नशे के खिलाफ श्यामपुर पुलिस की शानदार कार्यवाही को जनता की मिल रही सराहना*

*हम एक-एक कर सभी नशे का धंधा करने वालों को जेल भेजेंगे :एसएसपी

 

 हरिद्वार/श्यामपुर थाना

मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशामुक्त करने व नशा तस्करों की लगाम कसने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहतों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं एवं समय-समय पर ली जाने वाली मीटिंग में भी इस संदर्भ में चर्चा होती है।

नशा तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20-11-2024 को पूरे जनपद में कप्तान के आदेश पर रोजाना की जा रही बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों, संदिग्धों की नियमित चैकिंग/गश्त के दौरान चण्डीघाट क्षेत्र स्थित नीलेश्वर मंदिर के पास हाईवे से 01 संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल सवार शांतनु कुमार के कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की जिसकी बाजारु कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

श्यामपुर पुलिस द्वारा नशा तस्कर शांतनु कुमार से की गई पूछताछ में सामने आया कि ये खेप उसने नगीना निवासी व्यक्ति राहुल चौधरी से ली थी और सप्लाई देने देहरादून जा रहा था।

बरामदगी के आधार पर थाना श्यामपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है एवं विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

ड्रग पैडलर का खंगाला जा रहा डाटा

पुलिस द्वारा अब तक की गई पड़ताल में बतौर सप्लायर नगीना निवासी राहुल चौधरी का नाम सामने आया है। दर्ज मुकदमें में राहुल चौधरी को वांछित के तौर पर नामजद कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

*थाना श्यामपुर पुलिस की बेहतर कार्रवाई–*

नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही हरिद्वार “श्यामपुर” पुलिस की इस बेहतरीन कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।

*विवरण आरोपित-*

शांतनु कुमार सैनी पुत्र स्व0 राजेन्द्र कुमार सैनी निवासी जीतपुर पडली, नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष

 

बरामदगी

1- स्मैक – 30 ग्राम (बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपये)

2- मोटरसाइकिल – 01 (अपाची बिना नंबर)

वांछित

राहुल चौधरी पुत्र जोगिंदर निवासी नेमतपुर पोस्ट जौनपुर पडली थाना किरतपुर जिला बिजनौर

*वांछित का आपराधिक इतिहास-*

अपराधिक इतिहास अभियुक्त राहुल चौधरी पुत्र जोगिंदर निवासी नेमतपुर पोस्ट जौनपुर पाडली थाना किरतपुर जिला बिजनौर

(1) मु. अ. स. 134/2020 धारा 8/21/60/29 NDPS एक्ट व 188,270 IPC थाना श्यामपुर (उस वक्त अभियुक्त राहुल के कब्जे से 602 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपए है)

(2) मु. अ. स. 211/22 धारा 8/21/27/60 NDPS act PS रायपुर देहरादून (लगभग 100 ग्राम स्मैक अनुमानित कीमत 1 करोड़)

(3) मु. अ. स. 420/19 धारा 307 IPC PS नगीना

(4) मु. अ. स. 458/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट ps नगीना

*पुलिस टीम-*

1- थानाध्यक्ष नितेश शर्मा,उ0नि0 विक्रम सिह बिष्ट, हे0का0 अनिल कुमार,का0 अनिल रावत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button