
हरिद्वार। भारत माता मंदिर हरिद्वार के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने विश्व कल्याण की कामना करते हुए आध्यात्मिक नगरी में मां गंगा के पावन तट पर श्रद्धालु भक्तों वह देश व समाज के कल्याण के लिए कामना की उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक तीर्थ नगरी हरिद्वार में मां गंगा के पावन तट पर लोक कल्याण के लिए संत महंत गो गंगा गीता गुरु जन वह सनातन धर्म के संरक्षण व संवर्धन के लिए विशेष आयोजन कर श्रद्धालु भक्तों को प्रेरित करने का काम करते हैं इसी परिपेक्ष में भारत माता मंदिर हरिद्वार के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने उत्तराखंड ही नहीं अपितु देशभर के कई राज्यों में लोक कल्याण में जुटे हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला जी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें मां गंगा का गंगाजल व प्रसाद देकर मां गंगा से शक्ति प्रदान करने की कामना की वहीं दूसरी ओर उन्होंने देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ,पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लोकसभा सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से शिष्टाचार भेंट उत्तराखंड के साथ समस्त राष्ट्र की समृद्धि हेतु शुभकामना देते हुए उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा धर्मांतरण विधेयक को लागू करने के लिए आभार जताते हुए आशीर्वाद दिया और सरकार को सनातन धर्म के संरक्षण संवर्धन के पथ पर अग्रसर होने की कामना की।