उत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar श्रीमती शकुन्तला शास्त्री शिक्षण परिसर की चारों संस्थाओं का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

 

हरिद्वार ।श्रीमती शकुन्तला शास्त्री शिक्षण परिसर की चारों संस्थाएं महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज, एम०एम०पी०जी० कॉलेज, एम० सी० एस० सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं श्रीमती शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इन्टर कॉलेज का सामूहिक यज्ञ प्रतिवर्ष 5 नवम्बर को ‘संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया जाता है | परिसर में स्थित चारों संस्थाओं का यह स्थापना दिवस भी है |

यज्ञ के पुरोहित के रूप में वैदिक विद्वान प्रोफेसर मनु देव ने पूरी वैदिक परम्पराओं के हिसाब से यज्ञ सम्पन्न कराया |

यज्ञ के पश्चात् सभी देवियों और सज्जनों का धन्यवाद करते हुए डॉ० अशोक शास्त्री ने बताया कि लगभग नौ दशक पुराने इन शिक्षण संस्थाओं के प्रारम्भ अंधविश्वासों और अनावश्यक रूढ़िवादों को समाज में समाप्त करने के प्रयास करने हेतु किया गया | स्त्री शिक्षा इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु इन शिक्षण संस्थाओं का आधार बनी | आज ये शिक्षण संस्थाएं परिवर्तन की इस प्रक्रिया में नयी तकनीक और नयी समझ को शिक्षण का आधार बना रही है | आज इन चारों शिक्षण संस्थाओं में लगभग 2700 स्त्रियाँ एवं कन्याएं तथा लगभग 400 लड़के शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर डॉ वीणा शास्त्री,डॉ० नलिनी कुमार, स्कूल की निदेशिका विशाखा कुमार, प्रधानाचार्या नीलम बख्शी, ऋतु सिंह, राखी राणा, शिवानी जोशी, विनीत कुमार अग्रवाल, टीना शर्मा,शिवानी गौड़, दीपा पुनिया, गीतांजली जोशी, अरुण कुमार, मनीषा आहूजा,ब्रह्मदेव शर्मा, वर्णिका चौहान, अर्चना त्रिपाठी, रूचि गुप्ता, सीमा रानी, चरणजीत कौर, जूही लालवानी, आकांक्षा शर्मा, शालिनी राणा, सारिका मित्तल, पूजा रानी, दीपिका शर्मा, प्रियंका चानना, शिल्पा रानी, पूजा कुमारी, आरती सैनी, अश्विका, नीति आदि ने प्रतिभाग किया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button